परिजनों ने पुलिस पर लगाया पीट पीट कर मार डालने का आरोप, हंगामा
हजारीबाग। हजारीबाग के बरही थाने की पुलिस हिरासत में मंगलवार को एक युवक अशफ़ाक खान की मौत हो गई।परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उसे पीट पीट कर मार डाला ,अशफ़ाक की मौत हो जाने पर पुलिस ने उसके शव को अस्पताल में फेंक कर फरार हो गये।इस घटना के विरोध में लोगो ने हजारीबाग धनबाद मार्ग को जाम कर दिया ।पुलिस के अधिकारी लोगो को समझाने और शान्त करने मे जुटे हैं।मृतक का नाम अशफॉक खान बताया जा रहा है। युवक की मौत होने की घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने ओल्ड जीटी रोड पर मृतक के शव को रख कर सड़क जाम कर दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को एक घर में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लिया गया था। सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने बरही थाना की पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा मारपीट के कारण युवक की मौत हुई है।परिजन का आरोप है कि पुलिस ने अशफ़ाक को सोमवार को पकड़कर थाना ले गई थी ।अशफ़ाक अपने परिवार का अकेला कमाई करने वाला था ।परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे रात भर पीटा था ।जब उसकी मौत हो गई त उसे अस्पताल में फेंक कर भाग गई। इस घटना पर लोगो ने हजारीबाग धनबाद मार्ग को जाम कर दिया ।जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनो ओर हजारो की संख्या में गाड़ी का काफिला लग गया है।परिजन सड़क पर ही मृतक के शव को रखे हुए है।उनकी मांग है कि हत्यारे पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उचित मुआवज़ा दिया जाये ।पुलिस के बड़े अधिकारी समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है।हंगामे के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है।विरोध-प्रदर्शन में महिला और बच्चो की संख्या अधिक है।