जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की उत्तर खीरी वन प्रभाग की लुधौरी रेंज में वन विभाग की टीम ने एक अभियुक्त को 15 किलो कटरुआ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वन विभाग ने गिरफ्तार अभियुक्त को भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर खीरी वन प्रभाग की लुधौरी रेंज के रेंजर आरिफ जमाल वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में निकले थे। बताते है कि जैसे ही वन विभाग की टीम सिंगाही रोड पर जंगल के किनारे पहुंची कि तभी टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल से निकलकर बाहर आता दिखाई दिया, लेकिन वन विभाग की टीम को देखकर वह घबरा गया तथा भागने लगा। लेकिन वन विभाग की टीम ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। जिसके पास से वन विभाग को एक थैले में 15 किलो कटरुआ बरामद हुए। कटरुआ बरामद होने पर वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा अभियुक्त रशीद पुत्र बशीर ग्राम रेंजरियनपुरवा का रहने वाला है। वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त रशीद के विरुद्ध भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51, 26, 41, 42 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी में लुधौरी रेंजर आरिफ जमाल, वन दरोगा संघसेन, सतीश मिश्रा समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है।