गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक यश वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा गया के विभिन्न कोरोना योद्धा को खुद से निर्मित फेस शिल्ड , मास्क, का कर रहे हैं, 11.6.2020 से ही,इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम लीडर यश वर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में करो ना विकराल रूप धारण कर चुका है जिसकी स्थिति देखते हुए बिहार सरकार ने लोकडॉन का करने का निर्णय लिया है इस परिस्थिति में हमारे बीच हम लोगों की ढाल बनकर खड़े पुलिसकर्मी ,सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी ,जैसे विभिन्न करो ना ये अदाओं के सुरक्षा हेतु हमने खुद से घर की सामग्री से बनाकर फेस शिल्ड का निर्माण किया और सैकड़ों की संख्या में इसे बनाकर क्रोना योद्धाओं के बीच वितरण कर रहे हैं साथ ही मार्क्स भी बनाकर लोगों को दे रहे हैं, ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के 11 सदस्य कई महीनों से लोगों की सहायता कर रहे हैं।इस मौके पर कार्यक्रम पत्रिका सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम लीडर यश वर्मा के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम जो कोरोना दल के रूप में कोरोना योद्धाओं के लिए एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं, इन सभी स्वयंसेवकों को इस हिम्मत इस जज्बे के लिए पूरा राष्ट्रीय सेवा योजना इन पर गर्व करता है।इस मौके पर रोशन कुमार जयप्रकाश दीप्ति कुमारी सुमित सिंह शक्ति सिंह राहुल समेत अन्य सम सेवक रहे उपस्थित थे।,