लार्ड बुद्धा ट्रस्ट ने बी आई टी मेसरा के डिप्टी रजिस्ट्रार चिरंजीव सेमबाल को सम्मानित किया

चिरंजीव सेमबाल के द्वारा किये जा रहे कार्य स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा: एस बी पाण्डे

रांची : लार्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, रांची ने जवाहर नवोदय विधालय मेसरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बी आई टी मेसरा के डिप्टी रजिस्ट्रार चिरंजीव सोमवार को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य सम्पादन के लिए अंतर्राष्ट्रीय शोध एवं विकास संघ के उपाध्यक्ष एस बी पाण्डे के द्वारा प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।लार्ड गौतमबुद्ध ट्रस्ट झारखंड के प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार सहित चिकित्सको को सम्मानित करने का एक वृहत कार्यक्रम चलाया है ।ट्रस्ट ने अब तक सैकड़ो लोगो को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित कर चुका है।सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए एस बी पाण्डे ने कहा कि आज चिरंजीव जी को सम्मानित करते हुए हमे गर्व महसूस हो रहा है ।श्री चिरंजीव जी ने जिस लगन और तन मन के साथ बी आई टी मेसरा में अपनी शक्ति झलक कर हजारो हजार बच्चे को देश और विदेश में विकास कार्य करने का मौका दिया ।उनसे शिक्षा प्राप्त बच्चे अपने देश के विकास में नाम कमा रहे हैं।सही शिक्षा और मार्गदर्शन से यह सम्भव हो रहा है। श्री पाण्डे ने कहा की बी आई टी मेसरा देश की जानी मानी तकनीक शिक्षा संस्थान के रूप अपनी पहचान बनाई है।इस कार्य में श्री चिरंजीव जी का अहम योगदान है।श्री पाण्डे ने कहा की वर्तमान समय में जब स्वार्थ और आर्थिक लाभ के लिए लालायित हो रहे है इस परिस्थिति में श्री चिरंजीव जी ने सब कुछ दर किनार कर उन्होने बी आई टी मेसरा के माध्यम से लोगो को शिक्षा प्रदान कर देशहित के लिए कार्य कर रहे है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *