राजेश ठाकुर ने वर्चुअल बैठक कर भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजनों के साथ को सफल बनाने का दिया निर्देश

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आहूत अभियान ‘‘ भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजनों के साथ’’ कार्यक्रम की पंचायत स्तर तक सफलता हेतु संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी महासचिव के साथ आज वर्चुअल बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी महासचिवों को यह निर्देश दिया कि अपने प्रभार क्षेत्र के जिला अंतर्गत विधानसभा प्रभारी सचिव के साथ समान्जस बनाकर कैसे पंचायत स्तर तक इस अभियान को सफलता पूर्वक पहुंचाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड, मंडल और पंचायत के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कम से कम पांच आदमी से मजदूर, किसान, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्ध लोग और सामाजिक कार्यकर्ता से मिलें और देश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक हालात, महंगाई, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, लोकतंत्र और संविधान का हनन, संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा जैसे महत्वपूर्ण, विषयों पर चर्चा करें और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी बात पहुंचाने का काम करें।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यह भी निर्देश दिया कि जिन जिलों के मंडल और पंचायत की कमिटियां का सत्यापन नहीं हुआ वो तीन दिनों के अंदर कमिटी प्रस्तुत कर दें।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, गजेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी महासचिव- विजय कुमार चौबे, मदन महतो, शिव कुमार भगत, रंजन बोयपाई, सुरेश बैठा, चन्द्र शेखर शुक्ला, बलजीत सिंह बेदी, ंसंजीव श्रीवास्तव, रवीन्द्र वर्मा, विजय सिंह, व जिलाध्यक्ष- डॉ राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, सुखेर भगत, चैतु उरांव, डेविड तिर्की, रवि मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, धनंजय सिंह, सतीश केडिया, प्रमोद दूबे, मुन्ना पासवान, संतोष सिंह, रशीद रजा, उमेश प्रसाद, भागीरथ पासवान, जैश रंजन पाठक, ओबेदुल्ला हक अंसारी, मुनेश्वर उरांव, आनंद बिहारी दूबे, धमेन्द्र सोनकार, अमित राय, चन्द्र शेखर दास,विशु हेम्ब्रम, अंबुज कुमार पांडे, महेश राम चन्द्रवंशी, दिनेश यादव, उदय प्रकाश, श्रीकुमार सरकार शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *