बेंगाबाद। फांसी के फंदे से झुलता हुआ विवाहिता प्रियंका का शव घर के अंदर कमरे में मिला । घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडहरी गांव की है । सोमवार की अहले सुबह अचानक फांसी के फंदे से झुलता महिला का शव देखा गया हो हला होने के बाद स्थानीय लोगों जुटे । हालांकी हत्या या आत्महत्या है जांच के बाद ही खुलासा होगा घटना के संबध में लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं इधर स्थानीय मुखिया मो शमीम के अलावे पंचायत के जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे । इसकी सूचना बेंगाबाद थाना को दी गयी वहीं थाना प्रभारी शशी सिंह अनीश पांडेय सह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये । बेंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंतयपरिक्षन के लिए गिरिडीह भेज दिया है कहा बहुत जल्द होगी मामले की खुलासा ।