धनबाद। समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों के बीच बाटने का काम कर रहे हैं, जिसके तहत आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया,आज 272 जरूरतमंद के बीच चावल दाल और सब्जी परोसा गया,आज दो दानदाताओ से भोजन प्राप्त हुआ,केया भट्टाचार्य की जन्मदिन पर उनके पति श्री राजीव भट्टाचार्य,कोलकाता द्वारा प्राप्त और एक स्वर्गीय शेखर चंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर उनके पत्नी श्रीमती कनक चटर्जी ने जरूरतमंदों को भोजन भोजन दान देकर पुण्य कमाए,आज का सेवा कुछ अलग ही था क्योंकि संस्था के संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर दीपंकर बनर्जी के अपने बड़े मामा स्वर्गीय शेखर चंद्र चटर्जी पुण्य तिथि था,आपको बता दें कि स्वर्गीय शेखर चंद्र चटर्जी रेलवे का एकमात्र रिकॉग्नाइज ट्रेड यूनियन ईसीआरकेयू के 20 दशक से अधिक समय तक पदाधिकारी थे।
आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश सिंह,सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर दीपंकर बैनर्जी,नीलकमल खवास,फाउंडर मेंबर सह मीडिया प्रभारी,संदीप कुमार घोष एवं वर्मा जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये
Categories: