कांड्रा: . दूसरे दिन भी कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी, कांड्रा बाजार स्थित शिव मंदिर, कांड्रा आजाद बस्ती में आज भी भक्तों को नंदी बाबा को दूध पिलाते हुए देखा गया. भक्तों के अनुसार आज भी नंदी महाराज ने दूध पिया है.
भक्त कटोरी और लोटे में दूध और जल लेकर आते हुए दिखे. वहीं पुष्पा महतो ने बताया की आज भी भोले बाबा की सवारी नंदी महाराज ने दूध पिया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा चमत्कार है .श्रावण के महीने में अधिकतर जगहों में ऐसा चमत्कार देखने को मिलता है. लोगों के अनुसार श्रावण मास में नंदी बाबा अधिकतर दूध व जल पीते हैं अगर मन में आस्था है तो सब कुछ संभव है. श्रद्धालुओं में काफी आस्था है और मंदिर में भक्तों की भीड़ लग रही है.
इन सभी चीजों को देखकर आस्था कहें या अंधविश्वास . श्रावण मास के दौरान विभिन्न जगहों में नंदी महाराज के दूध व जल पीने का मामला सुर्खियों में आता है.