निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के रंगुनी पंचायत अंतर्गत कोलडम्प सामुदायिक भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुवात टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जनता दरबार मर ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवेदन आमंत्रित किया गया। सेकड़ो ग्रामीणों ने योजना कर लिए आवेदन दिया।
मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक रहना होगा। कोई भी ग्रामीण योजना से वंचित न रहे और योजना का लाभ ले इसके लिए झामुमो की सरकार लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में योजना सही ढंग से पहुंचे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
वही बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि राशनकार्ड पेंशन योजना आवास योजना के साथ कई ऐसी योजना है जिसका लाभ लेकर ग्रामीण लाभान्वित हो सकते हैं। जीवन स्तर सुधारने के साथ ही आय अर्जन को लेकर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मौके पर रंगुनी पंचायत की मुखिया अनिता देवी, भाजपा नेता संजय निषाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन महतो , जिला परिषद सदस्य इस्राफील उर्फ लाला खान आदि मौजूद थे।