राहुल गांधी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई
रांची :झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकार के द्वारा परेशान किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की भाजपा राहुल गांधी को डराने के प्रयास में पुरी तरह से विफल रहेगा क्योंकि राहुल गांधी को सत्ता से नहीं जनता से प्यारा है।
जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर बीजेपी उनके द्वारा उठाए गए जन मुद्दों पर मौन है उससे यह साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार ने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाया होगा I
राहुल गांधी के स्पष्ट सवाल पूछे जाने पर उन पर सरकार विभिन्न तरीकों से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद से केंद्र की भाजपा सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है , जबकि राहुल गांधी किसानों , मजदूरों , ट्रक ड्राइवर, मेकैनिक एवं समाज के हर वर्ग से मिल रहे हैं और सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।
देश की जनता राहुल गांधी जी के साथ है और हम सभी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की यह सच्चाई जनता के समक्ष लाएंगे I