धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान गुरुवार को तेतुलमारी पहुंचे और तेतुलमारी में संचालित धनबाद संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या को लेकर उनके परिजनों से मिले उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट की तथा उषा कुमारी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया
केदार पासवान ने कहा कि हम सब इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं जब तक परिवार वालों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा। धनबाद ग्रामीण एसपी से मिलकर एस्ट्रो सिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। साथ ही हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले। ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो।
मौके पर झरिया अनुसूचित विभाग नगर अध्यक्ष राकेश पासवान, कार्यालय प्रभारी रंजीत बाउरी, हीरा मेहरा, दीपक कुमार, अशोक कुमार, मोहन पासवान, नंदलाल बाउरी, रंजीत बाउरी, अजय रविदास, चंदन पासवान, उपस्थित थे।