कांड्रा: कोहिनूर स्टील के स्टाफ बस ने एक बोलेरो पिकअप वैन को मारी टक्कर , दोनों वाहनों को कब्जे में ले कांड्रा पुलिस कार्यवाही में जुटी।आज सुबह पिंड्रा बेड़ा में टाटा की तरफ से आ रहे कोहिनूर स्टील के स्टाफ बस संख्या JH05BK 8576 ने एक बोलेरो पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी . टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो घूमते हुए गार्ड वॉल से जा टकराया. मिली जानकारी के अनुसार बस टाटा से खुचिडीह स्थित कोहिनूर स्टील प्लांट के स्टाफ को लेकर आ रही थी वही बोलेरो पिकअप भी टाटा की ओर से आते हुए टोल बूथ पर जाने के लिए पिंडरा बेड़ा मोड के क्रॉसिंग में दाहिने घूम रही थी उसी दौरान यह बस ने बोलेरो पिकअप वैन को टक्कर मार दी.
इस घटना के कारण बोलेरो का चालक बाल-बाल बच गया वहीं ग्रामीणों ने कांड्रा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई .