बेंगाबाद। सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में नल जल योजना का कार्य चल रहा है ताकि लोगो को घर घर में पानी मिल सके लेकिन मधवाडीह पंचायत में नल जल योजना में भारी अनियमितता की शिकायत मिल रही है । मधवाडीह मुखिया सदीक अंसारी ने कहा पूर्व में इसका विरोध किया गया था जब सीमेंट की मात्रा में कमी व जैसै तेसे छड बांधकर स्टेकचर तैयार किया जा रहा था उस समय उन्होंने इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल गिरिडीह को आवेदन देकर इस और पहल की मांग भी किया गया था , लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ । कई स्थानों पर लगी नल अभी से ही खराब व टुटने लगा है । इसके अलावे और भी कई पंचायतों में भी नल जल योजना का यही कहानी है । इस संबध में मुखिया सदीक अंसारी ने कहा पंचायत में अनियमिता बिल्कुल नहीं चलने दिया जायेगा। 15 दिनों में इस पर कोई पहल नहीं हुई तो वे जिला व राज्य स्तर पर भी लिखित आवेदन देकर जांच की मांग करेगें ।