सस्ता हुआ होम लोन जानिए पूरी खबर।


नई दिल्ली: Home Loan: ये समय कार और घर खरीदने के लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि ज्यादातर बैंकों की ब्याज दरें 7 परसेंट से कम हैं. लंबे समय से बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाने की बजाय घटाई हैं. अब देश के दो बड़े बैंकों HDFC बैंक और केनरा बैंक ने अपने MCLR में कटौती की है. इस कटौती के बाद इन बैंकों का लोन सस्ता हो जाएगा।  

HDFC Bank ने लोन सस्ता किया 

HDFC बैंक ने अपने मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक की नई दरें 8 फरवरी से लागू हैं. HDFC बैंक की ओवरनाइट MCLR 6.85 फीसदी है. वहीं, एक महीने की अवधि के लिए रेट 6.9 फीसदी है. वहीं, बैंक की तीन महीने के लिए MCLR 6.95 परसेंट है. बैंक की MCLR 6 महीने की अवधि के लिए 7.05 फीसदी है. बैंक में 1 साल की अवधि के लिए यह रेट 7.2 फीसदी है. बैंक की 2 साल के लिए MCLR 7.3 फीसदी है. वहीं, HDFC बैंक की MCLR 3 साल की अवधि के लिए 7.4 फीसदी है।

Canara Bank ने भी घटाईं दरें 

केनरा बैंक ने एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.1 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने सोमवार को एक बयान में बताया कि ओवरनाइट और एक महीने के लिए एमसीएलआर अब 6.7 फीसदी है. इसके अलावा तीन महीने के लिए MCLR 6.95 फीसदी, छह महीने के लिए MCLR 7.30 फीसदी और एक साल के लिए MCLR 7.35 फीसदी है. केनरा बैंक की ओर से बताया गया है कि रेपो लिंक रेट (RLLR) 6.90 परसेंट ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *