बेंगाबाद| बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को ग्राम पंचायत स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोनजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता मुखिया सदीक अंसारी ने किया । मौके पर पंचायत सचिव , रोजगार सेवक संतोष त्यागी , पसस प्रतिनिधि हेमराज साव , उप मुखिया प्रतिनिधि मेराज आलम के अलावे आंगनबाडी सेविका ,सहिया , पीडिएस डीलर, विधालय के शिक्षक पंचायत संवय सेवक सहित कई थे । इधर मुखिया सदीक अंसारी ने कहा सरकार का निर्देशानुसार प्रत्येक माह को पंचायत सचिवालय में सभी विभागो के साथ समीक्षात्मक बैठक करना है । लेकिन कई विभाग से लोग समीक्षात्मक बैठक में शामिल नहीं होते हैं । इधर मुखिया ने कहा बैठक में जो भी समस्याएं आयेगें उसे समाधान करने का प्रयास किया जायेगा ।