सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण

गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में रोटेरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रैटर तथा इंटरेक्ट क्लब ऑफ गिरीडीह के अधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी प्रकृति के प्रति जिम्मेवारी निर्वहन करते हुए स्कूल में पौधारोपण किया। साथ ही 2023 -24 के लिए डीएवीसीसीएल के इंटरेक्ट क्लब के नए सदस्यों का चयन भी किया। इसके अंतर्गत प्रेसिडेंट के लिए विधि बैसाखियार वाइस प्रेसिडेंट के लिए निधि आर्या सेक्रेटरी के लिए आकांक्षा सिंह, अस्सिटेंट सेकेट्री के लिए शमा परवीन तथा ट्रेजर के लिए इंश्रह शाहबाज चयनित किए गए। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने रॉटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के प्रेसिडेंट श्री दीपक संथालिया,सचिव श्री शंकर अग्रवाल एवं ट्रेजर श्री सूरज राज गुप्ता के साथ-साथ क्लब के सभी सदस्यों का अवसर पर स्वागत किया एवं अभिनंदन करते हुए कहा की क्लब के द्वारा उठाया गया ये कार्य सामाजिक एवं प्राकृतिक जिम्मेदारी निर्वहन के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करने का भी करता हैं। बच्चे इन कार्यों को देखते हैं सीखते हैं और आगे बड़े होकर ऐसा करने का विचार करते हैं।यह बच्चे रूपी सीडलिंग जब बड़े होंगे तो ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और दुनिया को सुखमय बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए प्राचार्य ने सभी का शुक्रिया किया। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी स्कूल शिक्षक श्री विजय पाठक एवं मिस्टर नियाज खान ने सराहनीय ढंग से निभाया। आज ही स्कूल के एक पूर्ववर्ती छात्र मिस्टर अकबर अंसारी (सिविल इंजीनियर) ने भी स्कूल विजिट किया तथा क्लास 12वी के बच्चों को मोटिवेट किया। अकरम अंसारी बिजनेस ओनर के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर, सोशल एंटरप्रेन्योर, साइक्लिस्ट, माउंटेनियर, एवं मैराथोनर भी है। अपनी बहुमूखी प्रतिभा से बच्चों को एक आदर्श और विश्व उपयोगी इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य के साथ-साथ शिक्षकों ने अकरम के उपलब्धियों गदगद हुए और उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *