भुली । भुली में डी ब्लॉक स्थित सोमवारी साप्ताहिक हाट में भारतीय सेवा वाहिनी के तत्वाधान में प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए थैला का वितरण किया गया। मौके पर रूपेश सिन्हा ने कहा कि धनबाद सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। हमसभी का दायित्व है कि प्लास्टिक मुक्त समाज बना कर धनबाद को प्रदूषित शहर के सूची से बाहर करें।
मौके पर सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि प्ररुषण मुक्त समाज निर्माण में प्लास्टिक बैग का निषेध व कपड़ा जूट का थैला व्यवहार में लाना होगा। साथ ही प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी कि वो प्लास्टिक का प्रयोग छोड़े व थैला का प्रयोग करने के साथ घरेलू कचड़ा का नियमबद्ध निस्तारण करें।
सोमवारी साप्ताहिक हाट में सब्जीवाला, फलवाला, मसालावाला दुकानदातों को प्लास्टिक बैग नही देने का आग्रह किया। साथ ही प्लास्टिक बैग में सब्जी लिए हुए लोगों को प्लास्टिक उपयोग नही करने का आग्रह करते हुए थैला दिया गया।
मौके पर एस के बख्शी, भाजयुमो भुली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, महेश सिंह, योग केंद्र के जिला प्रभारी अशोक गुप्ता, भाजपा भुली मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कमल किशोर, नीरज शर्मा आदि शामिल थे।