भुली। बंगाल के मुख्यमंत्री शिक्षाविद बी सी राय के स्मरण में मनाया जा रहा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभअवसर पर शनिवार को सदभावना सामाजिक संस्था के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू के द्वारा धरती के ईश्वर माने जाने वाले चिकित्सको को सम्मानित किया गया। रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने डॉ. रमेश सिंह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी भूली, डॉ. अभिजीत कुमार क्षेत्रीय हॉस्पिटल बीसीसीएल भूली और स्थानीय क्षेत्र में विश्वासपात्र डॉ. बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा को अंग वस्त्र और मिठाई खिला के सम्मानित किया ।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने सभी डॉक्टरों को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हम सभी ने देखा कि कैसे मानव सेवा के रूप में चिकित्सकों ने अपनी महती भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से लोगों की जान बची और चिकित्सको के प्रति हमारा नजरिया बदला है। मानव सेवा में लगे सभी चिकित्सको को सम्मान के साथ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की ढेरों बधाई।