धन्यवाद, आज धनबाद लोको शेड परिसर में महिला रेल कर्मचारी कमला देवी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, कमला देवी बीते हुए कल 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए,उनके सम्मान में आज अपने विभागीय कर्मचारियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था,आज का इस कार्यक्रम एन के खावस,आर के लकड़ा और राजन कुमार तीनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर की उपस्थिति में संपन्न हुए, सबसे पहले कमला देवी को एन के खावस द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए फिर नीलम कुमारी और अनुरंजन द्वारा फूलों का माला पहना कर कमला देवी को सम्मानित किया गया, उपस्थित तीनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर और उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बारी बारी से कमला देवी को एक अच्छे रेल कर्मचारी होने का प्रशंसा किये, और अंत में है कमला देवी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आज का इस कार्यक्रम में एन के खावस,आर के लकड़ा,राजन कुमार के अलावे परमेश्वर कुमार,रामु महतो,परशुराम सिंह,कैलाश महतो,बी शुक्ला,मनोज कुमार तिवारी,मो जाफर सिद्दीकी राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार दास,सन्नी श्रीवास्तव,कौशलेंद्र कुमार,मृग भूषण सिंह,बीएन चटर्जी, संजय कुमार मंडल,रवि रोशन,गोपाल कुमार साव, विकास कुमार,महेन्दर कुमार,आर के चोधरी,सुशील किस्कू,आर पी केसरी,हर्षिबर्धन कुमार,तुलसी यादव,लक्ष्मी रबीदास,अनिल कुमार महतो,श्री कांत यादव और मुख्य कार्यालय अधीक्षक तपन विश्वास उपस्थित थे।