निचितपुर। ईस्ट बसूरिया 4 नंबर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय के समक्ष बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में बीसीसीएल प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
मौके पर मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मार्क्सवादी युवा मोर्चा के साथ बीसीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता में प्रबंधन ने कोयला लोडिंग में 60 फीसदी हैंड लोडिंग में कोयला देने का वादा किया था। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन एक माह के बाद भी 60 फीसदी कोयला देने की दिशा में कोई ठोस कार्यवाई नही किया है। आउटसोर्सिंग कंपनी में 60 फीसदी कोयला हैंड लोडिंग में दिया जाना था और रेल रैक लोडिंग में भी बीसीसीएल प्रबंधन को 25 फीसदी कोयला हैंड लोडिंग मेन्युवल करना था। मगर बीसीसीएल प्रबंधन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का हक मार रही है और स्थानीय 14 सरदारों के सेकड़ो मजदूरों को रोजगार से वंचित रख रही है। जिसके कारण असंगठित मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
पवन महतो ने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन रेल रैक लोडिंग और आउटसोर्सिंग कंपनी क्षेत्र में कोयला उठाव में 60 फीसदी मेन्युवल हैंड लोडिंग के लिए कोयला नही देती है तो बीसीसीएल के रैक लोडिंग और आउटसोर्सिंग के उत्पादन का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
पवन महतो ने कड़े शब्दों में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बर्दास्त करने की क्षमता का परीक्षा ना ले। असंगठित मजदूर एक है और समय आने पर अपनी चट्टानी एकता से प्रबंधन को बता देगी कि असंगठित मजदूरों के साथ छल करने का नतीजा क्या होता है।