कतरास। गजलीटांड़ में वार्ड 5 के समाजसेवी निरुपमा देवी एवं उनके पति सूरज पासवान ने छठ पूजा के मौके पर वहां के स्थानीय महिलाओं के बीच सैकड़ों साड़ियां वितरण किया। निरुपमा देवी ने कहा कि छठ के मौके पर मैं सभी भक्तों को दिल से प्रणाम करती हूं।और निरुपमा ने कहा कि छठ मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें
। मैंने सभी छठ व्रतियों के बीच छठ के मौके पर साड़ी वितरण किया हूं और मैं सभी के खुशहाली के लिए हाथ जोड़कर छठ माँ से प्रार्थना करती हूं कि सभी खुश रहें और मां छठ मैया सभी पर आशीर्वाद बनाए रखें और मुझे भी आशीर्वाद दे।
Categories: