कतरास।बेहराकुदर पंचायत के मुखिया उमा देवी के प्रतिनिधि महादेव दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा दिनांक 17 अप्रैल 2021 और 18 अप्रैल 2021 को समय 10 बजे से शाम पांच बजे तक बेहराकुदर पंचायत भवन मे covid 19 का वेक्सीन दिया जा रहा है 45 साल के ऊपर के सभी लोगो को वेक्सीन दिया जायेगा।वेक्सीन लगाने वालो से अनुरोध है अपने साथ अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लाने की कोशिश करेंगे। इसे अति आवश्यक समझें साथ ही सभी वार्ड सदस्य स्वयं सेवक सहिया साथी जल सहिया आँगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं सभी समाज सेवी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड 19 का वेक्सीन लगवाने में सहयोग करने की कृपा करेंगे ।
Categories: