श्रमिकों समस्याओं बीसीसीएल कर्मचारियों एवं स्टाफ लंका समस्या निदान हेतु वीडियो कांफ्रेंस के जरिए निष्पादन किया

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद झरिया / ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब बैकवर्ड क्लासेस इन प्राइसेज कोआर्डिनेशन काउंसिल बीसीसीएल कोल इंडिया से वार्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया। धनबाद झरिया असलम अंसारी। ऑल इंडिया ऑल इंडिया एससी एसटी एंप्लाइज आज एंप्लाइज एज ओरिजिनेशन काउंसिल ने श्रमिकों एवं आयोग के सदस्यों की मांग को लेकर कोल इंडिया को अपनी मांग पत्र में विभिन्न समस्याओं निदान हेतु करने को कहा गया। कोल इंडिया अनुषंगी विभागों के द्वारा समस्या निदान करने हेतु बीसीसीएल के मुख्यालय कोयला भवन धनबाद की पहल पर बीसीसीएल के क्षेत्रीय लोदना में मुख्य महाप्रबंधक के सचिवालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रमिकों समस्याओं बीसीसीएल कर्मचारियों एवं स्टाफ लंका समस्या निदान हेतु वीडियो कांफ्रेंस के जरिए निष्पादन किया गया। वार्ता में मुख्य रूप से कोल इंडिया जी एम आई आर के अधिकारी अजय कुमार चौधरी बीसीसीएल कोयला भवन के लाइजन पदाधिकारी सुशील कुमार बेहरा पवन बीसीसीएल जॉन के काउंसिल के पदाधिकारी बीसीसीएल जॉन के अध्यक्ष अर्जुन पासवान महामंत्री लालचंद हरिजन मुख्य रूप से वार्ता में भाग लिए। वार्ता के दौरान मुख्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति बीसीसीएल ने पदोन्नति नहीं होना एवं रोस्टर के अनुसार सुचारू रूप से कार्य नहीं करना एवं कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी अनुषंगी कंपनियां 200 प्वाइंट रोस्टर का सही अमल नहीं हो रहा है उसमें सुधार कौंसिल की ओर से मांग किया गया है कि उस पर अमल किया जाए। साथी काउंसिल के सेमिनार में भाग लेने हेतु काउंसिल के पदाधिकारियों की विशेष छूट प्रदान किया जाए। कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब बैकवर्ड क्लासेस के सभी सदस्यों को विभिन्न समस्याओं का जो बात है उसे पूरा किया जाए प्रबंधन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है उसे बंद किया जाए इन सारी समस्याओं निदान हेतु वीडियो कांफ्रेंस के जरिया बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *