कतरास। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर यूथ फ़ोर्स कार्यालय हीरापुर में आयोजित जयंती समारोह में यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बारी – बारी से बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये । दीपनारायण सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर जयंती या भीम जयंती डाॅ० भीमराव आम्बेडकर जिन्हें डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन १४ अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। अम्बेडकर की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे इन्होंने १४ अप्रेल १९२८ में पुणे शहर में मनाई थी। बाबा साहेब ने तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो , संगठित बनो , संघर्ष करो दिया था। महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन। आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा। मौके में जितेंद्र पांडेय , अशोक कुमार , शम्भूनाथ तिवारी, पंकज प्रामाणिक , ओमप्रकाश महतो , महेंद्र मोहली , दुलाल दास , मुकेश सिंह , सूरज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।