दिवंगत नेता साइमन मरांडी को मुख्यमंत्री ने दी श्रधांजलि

0 Comments

विनोद कुमार दास

पाकुड़: बुधवार को दिवंगत झामुमो नेता सह पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के पैतृक गांव डुमरिया स्थित समाधि स्थल में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि की गई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक अकील अख्तर सहित झामुमो के वरीय पदाधिकारी व जिले के आला अधिकारियो ने दिवंगत साइमन मरांडी की पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रधांजलि दिया। दोपहर 1 बजे हेलीकप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन डुमरिया में हुआ। उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मण्डल सहित झामुमो के जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम आदि ने स्वागत कर समाधि स्थल तक लाया। समाधि स्थल निकट मेजर अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने राजकीय शोक सम्मान गार्ड दिया। 14 पुलिस जवानों ने फायरिंग किया। मुख्यमंत्री सहित उपस्थित लोगों के द्वारा दिवंगत नेता साइमन मरांडी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्री, विधायक सहित उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारी, आला अधिकारी आदि ने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाया। दिवंगत के पार्थिव शरीर को समाधि के अंदर रखने के पूर्व फादर द्वारा प्रभु यीशु की याद में उपस्थित लोगों के बीच प्रार्थना कराई गई। ततपश्चात मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी लोगों ने मिट्टी अर्पित किया।

मुख्यमंत्री पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाते

क्या कहे मुख्यमंत्री:-

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हमारे बीच पार्टी के वरिष्ठतम, हम लोगों के मार्गदर्शक साइमन मरांडी जी हमारे बीच नहीं रहे। यह पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति है उनके नहीं रहने से पूरा संगठन पूरा, पार्टी शोकाकुल है। लेकिन विधि विधान को कौन टाल सकता है। आज इस दुख की घड़ी में हमने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। ईश्वर उनकी परिवार को इस दुखद पर वक्त पर आशीर्वाद प्रदान करें और उन को सहन शक्ति दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच साइमन मरांडी नहीं रहे उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवारों को सहन शक्ति दे

*- विधानसभा अध्यक्ष ने दी दिवंगत पूर्व मंत्री को श्रधांजलि

झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो बुधवार सुबह हिरणपुर स्थित विधायक आवास हिरणपुर पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री व झामुमो के कद्दावर नेता साइमन मरांडी को श्रधांजलि दी। स्पीकर की आगमन पर विधायक दिनेश मरांडी, पत्नी एगलिना टुडू ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्पीकर ने दिवंगत नेता को पुष्पसुमन अर्पित किया। इसके बाद विधायक के साथ काफी देर तक बातचीत किया। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एक महान नेता नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को सहनशक्ति दे।

*- साइमन की पार्थिव शरीर को देख फफक पड़े आदिवासी महिलाएं

अंत्येष्ठि को लेकर झामुमो नेता साइमन मरांडी के पार्थिव शरीर को फूलो से सजी वाहन में रख बुधवार को हिरणपुर आवास से डुमरिया गांव लाने के दौरान हिरणपुर, रानीपुर, डांगापाड़ा, दराजमाथ सहित सभी जगहों पर दिवंगत नेता को लोगों ने फूल चढ़ाया गया। डांगापाड़ा मोड़ में सैकड़ों की संख्या में लोग साइमन की पार्थिव शरीर की दर्शन को लेकर खड़े थे। वाहन आने साथ ही आदिवासी महिलाएं फूटफूट कर रोने लगी। लोगों ने दिवंगत नेता को पुष्प सुमन भी अर्पित किया। रास्ते भर सभी जगहों पर लोगो की भीड़ ने दिवंगत नेता को देखने के लिए कड़ी धूप में भी सड़क किनारे इंतजार में खड़े दिखे। वही वाहन के साथ विधायक दिनेश मरांडी, पत्नी एगलिना टुडू, विधायक के पुत्री, पुत्र सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे। पार्थिव शरीर को वाहन से उतारकर डुमरिया स्थित पैतृक आवास में दर्शन के लिए रखा गया। पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय झंडे से ढका गया। इस दौरान गांव के महिला-पुरुषो का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था। इस तपती धूप में भी सैकड़ो आदिवासी महिलाएं अपने नेता को देखने के लिए खड़ी रही।

*- पुलिस प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। विधि व्यवस्था को लेकर एसएस बी आईआरबी एवं जिला पुलिस बल सहित महिला पुलिस बल को तैनात की गई थी स्वयं एसपी और एसडीपीओ ने इसका नेतृत्व किया।

इस अवसर पर डीसी कुलदीप चौधरी, डीआईजी सुदर्शन मंडल, एसपी मणिलाल मण्डल, डीडीसी अनमोल सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर एसआर दास, हिरणपुर, महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बीडीओ, थाना प्रभारी हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा थाना, विधायक हेमन्त सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, नारायण भगत, मंटू भगत, मनोज भगत, वरिष्ठ नेता संतोष भगत, विकास कुमार साहा, अशोक भगत आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *