कतरास। विश्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 130 वां जयंती एस सी,एस टी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी मंच झारखंड के द्वारा बस कतरास गैस संचालन राजेश राम के नेतिरत्व में बस स्टैंड कतरास में बाबा साहब के प्रतिमा को माला अर्पण कर धूम धाम से जयंती मनाया। एवं छाता बाद पांच नंबर अंबेडकर चौक में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वहां से सहाना खरखरी चौक पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद ब्लू टी पहाड़ी अंबेडकर चौक में बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभी साथियों ने एक स्वर मे साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया श्यामडीह अंबेडकर कॉलेज में बाबा साहब का चित्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश राम उमेश ऋषि नरेश दास मुकेश्वर पासवान विजय पासवान जनार्दन ठाकुर राजेश कुमार दास गोपाल कुमार नागेश्वर दास अजमुल अंसारी सफी अंसारी आलम अंसारी अर्जुन भुईयां महादेव दास रामसुंदर दास शंकर दास विनोद कुमार दास राहुल कुमार मुकेश कुमार रोशन कुमार प्रकाश कुमार गोपाल कुमार दास निरंजन संजय कुमार धनंजय कुमार दास भवानी कुमार गिरजा शंकर दास गोपाल कुमार आदि लोग उपस्थित हुए सभी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया और नारा दिया 2 गज दूरी मास्क है जरूरी