ईस्ट कतरास में धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की130वी जयंती

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास। ईस्ट कतरास शहीद बढ़न दास मंदिर के प्रांगण में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वा जयंती मनाया गया।एवं उनके जन्मदिवस पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ सर्वप्रथम बाबा साहब के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दीप जलाकर जन्मोत्सव पर सभी मानव जाति के जीवन में प्रकाश लाने के लिए कामना किया गया। उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि जीवन में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए हम सभी को शिक्षा रूपी हथियार को अपनाने का शपथ लिया एवं बाबासाहेब के दिए गए मार्गो पर चलने का भी संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय दलित एकता मंच धनबाद जिला अध्यक्ष अर्जुन भुईयां अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के जिला महामंत्री इंद्रदेव भुईयां बाघमारा प्रखंड सचिव राजकुमार दास बाघमारा प्रखंड कोषाध्यक्ष सह पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष किस्मत कुमार ऋषि ,,मणिलाल राम वीरेंद्र बावरी ,उमा शंकर पासवान,खिलाड़ी यादव साधु भैया, रमेश कुमार, अशोक भुइया, रामप्रसाद भुईयां,सुबोध भारती , गुनका बाउरी,सुधीर भुईयां, उपेन्द्र भुइयां,मुन्ना दास, ऋतिक कुमार ,महादेव मांझी,रौशन कुमार,अनमोल कुमार,तुलसी भुइयां, सबरी सेना के अर्जुन भुईयां इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *