1974 की रेलवे हड़ताल के आन्दोलनकारियों को नमन कर रहा है रेलकर्मी- ईसीआरकेयू

धनबाद,ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर आज 1974 स्ट्राइक का 49 वर्ष पूरा कर 50 साल में प्रवेश को 'ऐतिहासिक हड़ताल' के रूप में पालन करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के हिल कॉलोनी स्थित शाखा दो कार्यालय में भोजन अवकाश के समय दोपहर 12:00  एक कार्यक्रम"ऐतिहासिक हड़ताल" का एक सभा का आयोजन किया,सभा का अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एन के खवास ने किए इस मैं सबसे पहले शाहिद बेदी में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देख कर शहीदों को याद किया गया,और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया फिर इस हड़ताल से उपलब्धियों प्रकाश डाला गया।
 आपको बता दें कि आज पूरा देश मैं एआईआरएफ से जुड़े  रेल कर्मचारी संगठन 1974 की रेलवे हड़ताल के आन्दोलनकारियों को नमन कर रहा है,1974 की रेलवे हडताल को आजाद भारत की सबसे बड़ी घटना के रूप में याद किया जाता है,इस हड़ताल के परिणाम स्वरूप ही रेलवे मे बोनस मिलाने की प्रथा शुरू हुई इसके इलावा अस्थाई रेल कर्मचारियों को स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू हुई तथा रेलवे ने यह निर्णय किया कि कोई गेंगमेन हटाया नही जायेगा,इस हड़ताल ने समूचे देश के मजदूरों और कर्मचारियों में एक आत्मविश्वास और संघर्ष का जज्बा पैदा किया था।
    आज का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमेन दत्ता,एनके खवास,परमेश्वर कुमार,मंट सिन्हा,एके दास,राजीव कुमार,मोहम्मद इक़बाल,इस्लाम अंसारी,रोहित पाठक,एस मंजेश्वर राव,कौशलेन्द्र कुमार,आर के प्रसाद,प्रदीतो सील,महेंद्र कुमार,कौशल कुमार,प्रकाश रंजन,अनिल राव,रविशंकर कुमार,रमेश कुमार बाल्मीकि,राकेश,चिंटू कुमार और एसके महतो विशेष रूप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *