बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो: अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण के द्वारा उपनयन द्विजतव संस्कार महासभा का आयोजन दिनांक 7 मई 2023 को भव्य रूप से किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री एवं युवा नेता विक्रम पांडे सम्मिलित हुए तथा उपस्थित 101बटुको ब्रह्मचारीओ को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिए ।इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किए ।इस मौके पर महासभा के राजेंद्र प्रसाद दसोंधी, शिबू हजारी, कमलेश दसोंधी, एवं अन्य सदस्य गण एवं अभिभावक गन एवं आदि लोग उपस्थित थे
Categories: