झरिया – असलम,अंसारी
झरिया । विधायक पूर्णिमा निरज सिंह एवं निरसा के पूर्व विधायक आरुप चटर्जी ने जीतपुर कोलियरी मे दौरा करने के समय सेल प्रबंधक हनुमान शर्मा से मांग की गई। अभी तक नही देने के कारण पर्यावरण अनुमती मिलने में विलम्ब हो रहा है। बच्चा सिंह मजदूर भूखमरी की कगार पर सेल जीतपुर कोलियरी महाप्रबंधक श्री हनुमान शर्मा से पुछने पर कहा कि वर्तमान और पूर्व विधायक को कोलियर बंद का कारण बता दिया गया था।
जब उनसे पुछा गया कि धरना में बैठे यूनियन नेता और मजदूरों का आरोप है कि उक्त दोनों विधायक ने लिखित रुप में आपसे पर्यावरण अनुमती की मामला कहां लटका है उसका लेटर नम्बर और दिनांक की मांग किया गया था जो अभी तक आपके व्दूरा नही दिया गया।
जिसपर उन्होंनें कहा कि दोनों विधायक को मौखिक बता दिया गया
जनता मजदूर संघ असंगठित मोर्चा बच्चा गुठ का जारी धरना में मासस असंगठित मोर्चा ने अपना समर्थन दिया। बच्चा सिंह असंगठित यूनियन ने 24/4/023 को सात सुत्री मांग पत्र देकर उचित निर्णय की मांग किया गया था जिसपर प्रबंधन के व्दूरा कोई पहल नही करने के कारण ठेका मजदूरों ने बच्चा गुठ यूनियन के बैनर तले जीतपुर कोलियरी में धरना जारी है।
बच्चा गुठ के सचिव विकास सिंह ने बताया कि पिछले 9/5/2022 से कोलयरी पर्यावरण स्वीकृत के लिए बंद है। कोलियरी बंद रहने और कुछ खास चहेता ठेकेदार से एम्रजेन्सी कार्य करवाया जा रहा है जिसके कारण लगभग 8 सो ठेकेदारी मजदूर भुखमरी के जीवन जीने और बच्चो का स्कूल का फीस नही भर पाने से स्कूल नाम काटने की धमकी दे रहा है।
उन्होंनें आगे कहा कि मेरे सहकर्मी यूनियन बच्चा गुठ प्रबंधन से जबतक कोलियरी चालु नही हो जाता है तबतक के लिए स्कूल फीस माफ करवाने और कोलयरी चालु की मांग की गई पर प्रबंधन कोई ध्यान नही दिया के कारण मजबूरन धरना देने के लिए वाध्य होना पडा।
धरना पर समर्थक यूनियन के रामप्रवेश यादव, सुरेश सिंह, ठेका मजदूर मे टोक निया तिवारी, रवि गोप,दिपक व्यास,काली तिवारी, विजय यादव, लखन पासवान, राजु मर्माहत, विकास महतो, तब्रेज,एकबाल, जीतेन्द्र तिवारी,मनोज पासवान, सेवा लाल यादव, आदि धरना मे शामिल है