सिविल सर्जन ने मरीजों के स्वास्थ्य स्थिति का लिया जायजा,चिक्तिसकों को दिए आवश्यक निर्देश
सरायकेला :: अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सोमबार को सदर अस्पताल सरायकेला के इंडोर वार्ड में इलाजरत मरीजों से सिविल सर्जन,सरायकेला-खरसावां डॉक्टर विजय कुमार एवं रेडक्रॉस सचिव श्री देवाधिदेव चटर्जी ने बात चीत कर उनके स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया एवं इलाजरत मरीजों के बीच फल पैकेट का वितरण किया । इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने टीवी मरीजों तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में बताया । निरिक्षण क्रम में डॉ विजय कुमार के द्वारा उपस्थित चिकित्सकों को सभी मरीजों के स्वास्थ्य के स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा समय पर दवा उपलब्ध कराने समेत कई आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा डीपीएम श्री निर्मल दास, अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार, डॉक्टर खेलाराम समेत विभिन्न डॉ एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।