गया। गया में बरसात के पहले पानी जाम की समस्या नही हो इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त, गया नगर निगम द्वारा सुबह में गया नगर निगम क्षेत्र के सफाई व्यवस्था बड़े नालो की उगाही एवं वार्डवार हो रहे, छोटे – छोटे नालियों की सफाई का निरीक्षण किया गया है ।निरीक्षण के समय उप नोडल पदाधिकारी सफाई, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। मिर्जागालिब कॉलेज, गाँधी मैदान, रायकाशीनाथ मोड़, सिविल लाइन्स रोड, जी0बी0 रोड अनुग्रह रोड, पंचयती अखाड़ा रोड, रामशिला रोड इत्यादि पथों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव करते हुए पाया गया है।| वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान जिस वार्ड में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये गये उनका हाजिरी काटते हुए संबधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया की जो सफाई कर्मी उपस्थित नही हो रहे है उनके संबंध में लिखित प्रतिवेदन दें ताकि जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाई की जा सकेगी | यह भी निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों से निर्धारित अवधि तक कार्य लेना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी|
वार्ड के छोटे – छोटे नालियों की सफाई के निरीक्षण के क्रम में पाया गया की कुछ वार्डों में नालियों की सफाई प्रारम्भ किया गया है| नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया कि जिन वार्ड के नालियों में संबंधित सफाई पर्यवेक्षक द्वारा आज सफाई कार्य नही लगाया गया है उनसे स्पष्टीकरण पूछे एवं यदि दिनांक 09.05.2023 तक नाला एवं नालियों की सफाई प्रारम्भ नही करते है। वेतन अगले आदेश तक स्थगित करें| नाला एवं नालियों की सफाई में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी एवं संबंधित कनीय अभियंता, वार्ड निरीक्षक एवं सफाई पर्यवेक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाई की जाएगी |
पुनः नाला एवं नालियों की ऊडाही सफाई कार्य का निरिक्षण किया जायेगा एवं सफाई नही पाये जाने की स्थिति मे वेतन अवरुद्ध करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी|