गम्हरिया। झारखण्ड स्वयं सेवी संस्था संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं को प्राथमिकता देने की मांग की गई है। संगठन के अध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जवाहर लाल माहली एवं सचिव असित कुमार महतो ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में विशेष कर मुख्यमंत्री सारथी योजना में स्थानीय स्वयंसेवी संस्था की भागीदारी प्रखण्डवार सुनिश्चित करने से विकास में पारदर्शिता एवं तेजी आयेगी। जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन दुकान का संचालन स्थानीय महिला समूह के माध्यम से होने, महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायत कोष, मनरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना स्थानीय महिला समूह को आवंटित करने, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से पिछड़े पुरुषों एवं महिलाओं के लिये विकास और स्वावलंबन की व्यवस्था करने, बेरोजगार पुरूष एवं महिलाओं के नियोजन हेतु व्यवसायिक शिक्षा एवं लघु उद्योग सम्बन्धी शिक्षण प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था करने एवं प्रतिभा विकास हेतु शिक्षा सुविधा से वंचित बच्चों, युवतियों एवं प्रौढ महिलाओं के लिए अनौपचारिकता-औपचारिक शिक्षा की व्यवस्था, ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाने के लिये विभिन्न तरह के प्रशिक्षणों का आयोजन करना आदि शामिल है।