कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वार्ड 13 में समाजसेवी सोमा घोषाल के द्वारा बुधवार को गौतम शर्मा के घर के समीप ट्रांसफार्मर लगवाया गया। वहीं ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों के चेहरे में खुशी साफ़ झलक रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले 100 केवी के ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण बिजली बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिसके कारण करीब 98 घरों के परिवारों को गर्मी में परेशानी हो रही थी.
इस मौके पर सोमा घोषाल ने कहा कि कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के ग्रामीण ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोग काफी दिनों से परेशान थे। ग्रामीणो के आग्रह पर उन्होने पहल करते हुए सरायकेला कार्यपालक विद्युत अभियंता से मिलकर कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लगवाया है।
वहीं बिजली मिस्त्री कालीचरण हेम्ब्रम, बिजली मिस्त्री सनातन प्रमाणिक द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया.
वहीं इस बीच मुख्य रूप से समाज सेवी सोमा घोषाल, मीरा देवी ,बेबी ,सुजाता सिंह ,रानी रजक ,सोमा नंदा, गीता नंदा ,रूपा देवी, उर्मिला देवी ,रूपा देवी, सुमन गोयल ,नीलू यादव, जयंती मंडल, मंजू गोयल उपस्थित रही.