गया : आज गया कॉलेज गया में छात्र जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष कुंदन कुमार एवं कॉलेज प्रभारी अनिल कुमार यादव द्वारा स्नातकोत्तर के अर्थशास्त्र विभाग में गलत तरीके से विभागाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा साथ ही कुंदन कुमार ने यह कहा कि बिहार के सारे महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर के किसी भी विभाग में बिना पीएचडी का कोई भी विभागाध्यक्ष नहीं है लेकिन यहां अर्थशास्त्र विभाग में प्राचार्य महोदय ने जूनियर प्रोफेसर को आदर्श गुप्ता को विभागाध्यक्ष बनाकर रखा है, जबकि सीनियर दो पीएचडी की हुई मैम हैं, ज्ञात हो कि छात्रों के प्रति भी इनका रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है जिसे लेकर पूर्व में भी कई छात्र प्राचार्य महोदय एवं हमसे शिकायत किए थे पर इन्हें पद मुक्त नहीं किया गया तो आज ज्ञापन सौंपना पड़ा है अगर प्राचार्य ने दो दिनों के अंदर इन्हें पद मुक्त नहीं करते हैं तो हम इसकी जानकारी कुलपति को एवं राजभवन को देंगे एवं छात्र जदयू की पूरी टीम महाविद्यालय में आंदोलन एवं आमरण अनशन करेगीl साथ ही मगध विश्वविद्यालय प्रवक्ता एवं गया कॉलेज प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि छात्र जनता दल यूनाइटेड पूरे बिहार में छात्रों के समस्याओं के प्रति हमेशा तात्पर्य है एवं कॉलेज प्रशासन की हर एक एक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाकर खड़ी है ,कोई भी छात्र विरोधी एवं अनुचित काम हम लोगों के द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष हिमांशु एवं रवि महासचिव प्रत्यूष वर्मा सचिव सौरभ चंद्रवंशी ,शिवम कुमार ,चंद्रगुप्त, सत्यम मेहता, पुरुषोत्तम, बिट्टू ,मनीष यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे