धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी की उपस्थिति में लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने पुराना कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर लगातार दी जा रही धरना में आज धरना कार्यक्रम के बारहवें दिन चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी की और से धरना दिया गया।
उक्त धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलने को लेकर प्रतिदिन जिला के सभी प्रखंड/नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रतिदिन क्रमवार तरीके से पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है,इसी कड़ी में आज धरना कार्यक्रम के बारहवें दिन चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गैरूल हसन के नेतृत्व में धरना दिया गया एवं धरना के माध्यम से कांग्रेस कार्यालय नहीं खुलने तक जिला के तमाम सभी कांग्रेसजन द्वारा संकल्प लेते हुए इसी तरह बंद कांग्रेस कार्यालय के सामने निरंतर धरना पर बैठने का काम करेंगे और जब तक राजेश सरकार के द्वारा कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस पार्टी ऐसी तरह निरंतर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का काम करेगी।
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार ने एक साजिश रच कर लगभग 11 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए हमारे धरोहर संगठन के मंदिर बंद कराने का काम किया है, धनबाद जिला के कांग्रेसजन बंद पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलने का संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी संगठन का मंदिर पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलकर वैसे साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी,आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों की भावनाओं का एवं संगठन के मंदिर रुपी कार्यालय को खोलने में झारखंड सरकार के साथ-साथ कैबिनेट में कांग्रेस के मंत्रियों से इस पर गंभीरता दिखाते हुए कैबिनेट में अविलंब पास करा कर कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत करने की मांग की।
धरना कार्यक्रम के क्रम में श्री सिंह ने कहा कि कल दिनांक 26 अप्रैल 2023 को सुबह-10:30 बजे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से मोरहाबादी स्थित बापू बाटिका के सामने प्रदेश स्तरीय “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्त कार्यालय में जिला के तमाम सभी कांग्रेसजनों से भारी से भारी संख्या में रांची पहुंच कर उक्त कार्यक्रम को सफल ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,सुरेशचन्द्र झा,राजेश्वर सिंह यादव,योगेन्द्र सिंह योगी,नवनीत नीरज, वकील बाऊरी,कयूम खान,सतपाल सिंह ब्रोका,मंटू दास,दिनेश सिंह, शशिभूषण तिवारी,पप्पू कुमार तिवारी,जाहिर अंसारी,डीएन यादव,मो.अमीरुल्ला, सकलदेव प्रसाद,नकुल मोदी,हरदेव मंडल,सूर्यनाथ पाठक,निशिकांत मिश्रा,छाया दास,रमेश प्रसाद,ग्यास अंसारी,मंतोष यादव,श्यामाकांत मिश्रा,अरविंद सैनी,श्वेतांबर झा,राकेश यादव,भोला दास,रुद्रप्रताप सिंह,सूर्यकांत मिश्रा,सत्यानंद पांडे,उत्तम मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद,बबलू तिवारी,अशोक वर्मा,रामइकवाल साव, बिरजू सिंह,रामजी सागर, चेतन हरियाल,र॔गड़ा देवी राय,ओम कुमार,आदर्श कुमार,परमानंद सिंह, गोपाल दास दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।