नव निर्मित बस स्टैंड भवन का उपयोग मां झुमकेश्वरी गेस्ट हाउस के रूप में हो -मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला :: सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आगामी 26 अप्रैल को आहूत होने वाले बोर्ड की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा । श्री चौधरी ने पत्र में लंबे समय से पारित प्रस्ताव सरायकेला स्थित मुख्य चौक चौराहों पर हाईमाक्स लाइट अधिष्ठापन कार्य का क्रियान्वयन करने, दो करोड़ की लागत से बना बस स्टैंड एप्रोच रोड और अन्य समस्याओं के कारण अनुपयोगी साबित होने पर उक्त भवन को खंडहर होने से बचाने के लिए को वर्तमान में मां झुमकेश्वरी अतिथि भवन के रूप में इस्तेमाल करने, माजना घाट स्थित नवनिर्मित पार्क के सौंदर्यकरण (हाई माक्स टावर, स्ट्रीट लाइट बच्चों के झूले, बैठने के बेंच व आवश्यक उपकरण) हेतु प्रस्ताव रखने, हाटटोला तालाब का सौंदर्यीकरण पर विचार विमर्श करने, राहगीरों एव बाजार में आम जनों हेतु मुख्य चौक चौराहों में स्थाई पानी प्याऊ की व्यवस्था से संबंधित विचार विमर्श करने एवं टाउन हॉल का जीर्णोद्धार करने वाले प्रस्तावित/स्वीकृत योजना को जल्द शुभारंभ करने पर भी विचार विमर्श‌ संबंधित प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने का आग्रह किया है। बस स्टैंड के चयन और अनुपयोगी होने के मामले में अपनी राय देते हुए श्री चौधरी ने बताया कि उस वक्त स्थल चयन को लेकर उनके द्वारा आपत्ति जताया गया था लेकिन बहुमत के आधार पर बोर्ड द्वारा वहां पर ही बस स्टैंड बनाने का फैसला लिया गया जो कि वर्तमान में गलत साबित हो रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *