झरिया,असलम,अंसारी
झरिया। जम्मू कश्मीर के पूछ जिले के सेना के वाहन पर आतंकी हमले से दुखी डुमरी की सिख समाज ने दुख जताया और कड़ा विरोध जताया । हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हुए हैं सिख समाज ने एक मिनट का मौन रहकर कर उन शहीदों के नाम की अरदास की गई उनकी आत्मा को शान्ति मिले आतंकी संगठन के ऊपर सरकार कड़ा कदम उठाए ,जिससे ऐसा और ना हो ,और आतंकी पर सरकार और सेना मुँह तोड़ जवाब दे ,सिख वेल फेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव एवं तीन नंबर गुरुद्वारा के सचिव सतपाल सिंह बिट्टू ने बताया कि बीस तारिक को सेना के वाहन पर आतंकी ने हमला कर दिया जिससे हमारे भारतीय जवान शहीद हुए हैं भारत सरकार कड़ा कदम आतंकी के ऊपर उठाएं जवान वाहन में ईद की सामाग्री लेकर जा रहे थे उसी समय यह घटना घटी ,मोन रखने वालों में ,प्रधान मंगल सिंह ,जीत सिंह, यूथ खालसा के सुरेंद्र सिंह छिंदा, अमन सिंह ,गगन दीप सिंह, प्रिंस सिंह, भजन सिंह मोती,जसपाल सिंह ,कृष सिंह, दीप सिंह ,अमलदीप सिंह ,दीपू सिंह ,सतपाल सिंह, थे