निचितपुर। रमजान के पाक महीना के अंत मे ईद का पर्व मनाया जाता है। ईद की विशेष नवाज के साथ लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। मोहलीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद आजाद ने अपने आवास पर ईद का जश्न धूमधाम के साथ मनाया ।
मोहम्मद आज़ाद ने कहा कि ईद का जश्न रमजान के पाक महीना के अंत में मनाया जाता है। ईद के मुबारक मौके पर समाज मे शांति व भाईचारा का स्थापना हो। लोगों के जीवन मे सुख सौहार्द के लिए दुआ करते हैं।
इस अवसर पर निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह, झामुमो नेता रतीलाल टुडू, रमेश टुडू , छोटू सिंह पूर्व पार्षद, रिंकू महतो, दीपक महतो, मनोज निषाद, अशोक निषाद, मानक पाठक आदि मौजूद थे।
Categories: