सिजुआ/कतरास— सिजुआ स्थित बीसीसीएल कतरास क्लब में शुक्रवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 4) का द्वितीय क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो का कर्मियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,वही श्री महतो के देख रेख में बीसीसीएल कर्मियों द्वारा सर्वसम्मति से यूनियन में प्रतिनिधियों का चुनाव कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद मिट्ठू सिंह कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह सचिव पद में लक्ष्मण महतो
उपाध्यक्ष में रामप्रवेश पासवान मनोज कुमार मिश्रा विवेक हजारी विनोद कुमार साहू श्रीकांत सिंह बासुदेव नोनिया बाल्मीकि यादव सह सचिव में जितेंद्र चौहान प्रदीप पासवान अब्दुल साजिद सुरेंद्र कुमार राणा विपिन कुमार राय तथा कोषाध्यक्ष पद के अवधेश राय रवि और शंकर पासवान को मनोनीत किया गया मौके पर सैकड़ो बीसीसीएल कर्मी मौजूद थे ।