बलियापुर : प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी के द्वारा किसान पुत्र राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके एवं कई राष्ट्रीय सम्मान तथा विश्व रिकॉर्ड धारक शंकर मुर्मू को बलियापुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर उन्हें शाॅल देकर सम्मानित किये ।
शंकर मुर्मू को सत्रह हजार गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए ये राष्ट्रीय पुरस्कार विभिन्न संस्था द्वारा भी सम्मानित किया गया है l प्रखंड उपप्रमुख आशा देवी ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा निर्माता है जो समाज के दशा और दिशा को बदल सकता हैं। एक इंजीनियर कोई गलती करता है तो एक -आध हजार लोग मर सकते है l एक डॉक्टर गलत दवाई लिखते हैं तो एक -आध मरीज मर सकता है l लेकिन एक शिक्षक गलत शिक्षा दे तो कई पीढ़ी बर्बाद हो सकता है l एक शिक्षक का मोल अनमोल है l आज के वर्तमान समय में जहां शिक्षा एक व्यापार बन चुका है, ऐसे में एक छोटे से गांव का आदिवासी शिक्षक निशुल्क शिक्षा दे रहे है, अपना और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहे है ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, हमलोग यथासंभव प्रयास करेंगे ऐसे शिक्षक सामाजिक कार्यों में आगे बढ़े हमलोग पूरा पूरा सहयोग करेंगे। मौके पर आशा देवी, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परितोष घोषाल, संघ के सचिव स्वपन कुमार महतो एवं दिपक महतो मौजूद थे l