कतरास थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

कतरास.—ईद पर्व को लेकर कतरास थाना परिसर में सोमवार संध्या को शांति समिति की बैठक हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता थानेदार रणधीर सिंह व संचालन मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया ।कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगो ने ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया ।बैठक में वक्ताओं ने पानी विजली व नगर निगम से संबंधित अपने अपने क्षेत्र की समस्यों से थानां प्रभारी को अवगत कराया । वही थानां प्रभारी ने शांति समिति के लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर चौक चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी । हुड़दंगियों पर बिशेष नज़र रहेगी,ईद और जुम्मे की नमाज़ पर जगह जगह बैरिकेटिंग की जाएगी ,किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले लोगो से सावधान रहें , तथा शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाए ।
बैठक में पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान पूर्व पार्षद हरि अग्रवाल, मुखिया मो अल्ताफ,रामबचन पासवान, जियाउल हक,जावेद रजा, बबलू बर्मन,मो फैयाज ,नईम अंसारी, श्याम किशोर कल्लू, प्रिंस शर्मा, उदय वर्मा, आमिर खान, राजू सरदार,मोअफसर,कमलेश सिंह,मुन्ना सिद्दीकी, जितेश रजवार, विजय कुमार, त्रिवेणी स्वर्णकार,अधिवक्ता तैयब अली, मंजर आलम, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सोनू समद, सहयक निरीक्षण मुनेश तिवारी, रघु हजारी आदि उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *