झारखण्ड राज्य के आंदोलनकारी सुजन महतो का निधन

0 Comments

कतरास। झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता बोआ निवासी सुजन महतो के निधन पर श्रंद्धाजलि अर्पित करने उनके आवास पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिव प्रसाद महतो सुजन बाबु के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सुजन बाबु हमेशा गरीब किसान मजदूर शोषित पिडित क्षात्र नोजवान के लिए हमेशा जिवन प्रयत्न लडते रहे उनके निधन से समाज तथा पार्टी को अपुर्णिय क्षति हुई है पुरे क्षेत्र में शोक की लहर है श्रंद्धाजलि देने वालो में मुख्य रूप से शहीद शक्ति नाथ महतो की पुत्री श्रीमती अंजना देवी जवाहर रवानी साधन महतो सपन कुम्हार मनटु कुम्हार गणेश चोहान आदि साथियों ने उनके आवास पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम नमन किया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *