गोपालपुर में पनशाला का किया गया उद्घाटन

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास । निचीतपुर 1 पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में यूथ फ़ोर्स सामाजिक जन संगठन द्वारा बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए स्व0 दुलाल सिंह के स्मृति में पनशाला का उदघाटन किया गया । इस दौरान गांव के वरिष्ठ भरत राउत ने फीता काटकर पनशाला का उद्घाटन किया। यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कोविड-19 का खतरा देखते हुए सैकड़ो राहगीरों को मास्क वितरण किया । दीपनारायण सिंह ने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए मास्क अवश्य पहने एवं शोसल डिस्टेंस रख्खे। और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। सावधान रहें , स्वस्थ रहे । मौके पर यूथ फ़ोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज सिंह , जितेंद्र पांडे, गोपाल गोप, फूलचंद दास ,गोपाल सिंह, महेंद्र दास ,मुकेश सिंह ,सौरभ सुमन ,अनिल सिंह ,कृष्णा केसरी, प्रदीप सिंह, पिंटू गोप, किशोर सिंह ,रंजीत सिंह,राजा सिंह , फिरोज अंसारी , राकुबुल अंसारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *