कतरास। टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमो मंडल के आज़ाद नगर में भारत मेडिकल का उद्धघाटन किसान नेता सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने फीता काटकर किया । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि गोमो आज़ाद नगर में भारत मेडिकल के खुलने से लोगो मे एक उत्साह का माहौल है। अब लोगो को छोटे – मोटे बीमारियों के लिये लोगो को अब धनबाद जाने की जरूरत नही पड़ेगी । मेडिकल संचालक एजाज अंसारी बी फार्मासिस्ट एवं डॉ एम के तिवारी ( चाइल्ड और सुगर सपेलिस्ट) , डॉ एस के सिन्हा जेनेरल फिजिशियन , डॉ होमा फातिमा , जिनोकॉलीजिस्ट और स्किन सपेलिस्ट जैसे अच्छे डॉ हमेशा उपलब्ध रहेंगे। साथ ही साथ सभी प्रकार का जांच भी किया जाएगा। मौके में जेएलुन अंसारी , भागवत पांडेय , डॉ नवीन कुमार , समशुदीन अंसारी , प्रदीप सिंह , सूरज सिंह आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे।