कतरास। भारतीय क्लब पुस्तकालय में कल संध्या एक सादे कार्यक्रम में बाघमारा ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने पुस्तक और महापुरुषों का चित्र का वितरण किया। उन्होंने भारतीय क्लब के अध्यक्ष डॉ मृणाल को सारी सामग्रियां उपलब्ध कराई। इस सहयोग के लिए भारतीय क्लब के सदस्यों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
इस मौके पर निरुपमा देवी ने कहा की समाजहित के लिए हर तरह के सहयोग करने के लिए वो ततपर रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन विनय पासवान ने किया। इस मौके पर डॉ मृणाल, चुन्ना यादव, जयदेव बनर्जी, निरुपमा देवी, रविंद विजन,पिंटू गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Categories: