धनबाद झरिया । धनबाद जिला की पुत्री मोनिका वर्मा चंद्रवंशी ने मिसेज केविन ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया।। अखिल भारतीय कहार महासंघ ने सम्मानित किया। संघ की ओर से झरिया के शालीमार स्थित केसीएन न्यूज़ चैनल के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैनल के संपादक जहीर उद्दीन खान ने किया। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय कहार महासंघ के संस्थापक मदन राम ने विजेता प्राप्त करने वाली मोनिका वर्मा चंद्रवंशी को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर संपादक जैनुद्दीन ने कहा कि पूरे भारत में 10 अप्रैल को होने वाले स्थित दिल्ली में निषेध क्वीन ऑफ़ इंडिया ने किताब विजेता प्राप्त करने वाली मोनिका वर्मा चंद्रवंशी को आज हम लोग गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें सम्मानित करते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा है और हम लोग उनके भविष्य की कामना करते हैं कि और आगे तरक्की करें। इस मौके पर कहार महासंघ के संस्थापक ने उन्हें लंबी आयु एवं भविष्य में और तरक्की करने का शुभकामना दिए। मौके पर उपस्थित मोहम्मद इम्तियाज। शमशाद खान, इम्तियाज अंसारी, दिनेश खरवार, के अलावा भरत राम, मनोज सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया।