_कतरास : बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा कतरास कॉलेज में नवनियुक्त हिंदी के प्राध्यापक डाॅ आशीष कुमार सिंह का पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया। विधार्थी परिषद के लगातार आंदोलनों के बाद आखिरकार शिक्षकों की नियुक्ति जोर-शोर से चल रही है। कुछ दिन पूर्व ही इतिहास व अर्थशास्त्र के प्रध्यापक की नियुक्ति हुई थी। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया और नये प्रध्यापक को शुभकामनाएं दी और उनसे कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन को सुचारु रूप से संचालित करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाए व विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास किया जाए। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने कहा कि विधार्थी परिषद कुलपति महोदय का बहुत ही आभारी है कि कतरास कॉलेज में शिक्षकों को नियुक्त करके उनकी मांग को पूरा किया गया है और आशा है की जल्द ही सभी शिक्षक नियुक्त कर दिये जाएंगे।
मौके पर मुख्य रूप से कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, उपाध्यक्ष अमीषा माथुर, ऋतिक पटवा, गौरव महतो, गोपाल केवट, प्रेरणा माथुर, प्रियांशु चौरसिया, रोशन गुप्ता, प्रिंस चौरसिया, अभिनव सिंह, सिन्टु मुखर्जी, राहुल सोनी, रोहित कुमार दे, ऋषि लाला, आलोक सिन्हा, बैधनाथ कुमार, आनंद कुमार, शुभम महतो, विवेक महतो व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।