मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही चरित्र के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जलूस

धनबाद। मोदी सरकार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने एवं मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही चरित्र का पर्दाफाश को लेकर जय भारत सत्याग्रह के तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुराना बाजार,पानी टंकी के सामने तेतुलतल्ला मैदान से बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा जी के आदमकद प्रतिमा स्थल तक विशाल मशाल जलूस कार्यक्रम आयोजित किया गया मोके पर सैकड़ों कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद कांग्रेस ने जुल्म के बुनियाद पर खड़ी मोदी सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस कर किया शंखनाद, आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा हम सभी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर लोकतंत्र की हत्या करने के साथ-साथ अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है,मोदी सरकार ने सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर तानाशाही का परिचय दिया है,देश में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है,ऐसे में हम सभी को दायित्व है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है,आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आए दिन सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा,रैली आदि कर जनता को केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया एवं उनके कुकृत्यों से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अन्याय और तानाशाह के खिलाफ एवं देश के ज्वलंत मुद्दों पर आवाज उठाने का काम कर रहे हैं तो उन्हें सीबीआई,ईडी,इन्कम टैक्स यहाँ तक की एफआईआर करके मोदी सरकार सरकार उनको डराने का काम कर रही है, राहुल गांधी जी को सच बोलने की तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा मिल रही है, राहुल जी का आंदोलन धर्म,सत्य और अहिंसा पर आधारित है राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेगी,भाजपा की मोदी सरकार को उन पर ईमानदारी पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गाँधी ,राजीव गांधी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति असंसदीय व असंवैधानिक टिप्पणी करने का काम किया है,इन पर गलत टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे श्री सिंह ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लोग आर्थिक संकट से जूझ रही है,देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है इसके बावजूद केंद्र की गूंगी बहरी और लंगड़ी मोदी सरकार देश के इन सभी ज्वलंत मुद्दाओं का निराकरण करने के बजाए मूकदर्शक बनी हुई है,कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्देशित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से मोदी सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये एवं उनके कुकृत्य को कांग्रेस पार्टी जन-जन तक ले जाने का काम करेगी। आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और राहुल गांधी जी की लोकप्रियता से मोदी सरकार घबरा गई है, आगामी विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा में देश की जनता केंद्र की विफल मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा,प्रदेश डेलीगेट मनोज कुमार यादव, अंसारी, योगेंद्र सिंह योगी, लक्ष्मण तिवारी, नवनीत नीरज मनोज सिंह बीके सिंह अक्षयवर प्रसाद, गुड्डू खान श्री राम चोरसिया माला झा नवीन सिंह मंटू दास वकील बाऊरी सतपाल ब्रोका प्रभात सुरुलिया कयूम खान पप्पू पासवान दिनेश यादव जाहिर अंसारी मनोज सिंह पिंटू तुरी भगवानदास दिलीप मिश्रा अवधेश पासवान पप्पू कुमार तिवारी बबलू दास सत्येंद्र शर्मा किशोर कुमार विजय पासवान हुमायूं रजा सूर्यकांत तिवारी लालबाबू यादव अजय कुमार मनोज हाडी मृत्युंजय सिंह रत्नेश यादव बाबू अंसारी अशोक मालाकार जितेंद्र शर्मा सत्यानंद पांडे गोपाल धारी आशिश सिन्हा अरविंद सैनी प्रीतम रवानी रमेश राय संजीव चौहान मुन्ना जायसवाल रवि रंजन सिंह रामजी भगत रीता अरोड़ा रोहन चौधरी अनु पासवान आसिफ रजा ओम कुमार राजा खान शाहरुख साहब सूरज वर्मा सुमित अरोरा दीपक यादव नवीन पासवान विंध्याचल यादव दीपक तिवारी सूरज कुमार राहुल सिंह राजा कुमार अमन झा निक्कू सिंह रवि कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *