संवाददाता मंजीत शर्मा
पीलीभीत पूरनपुर। दिनांक 03-04-2023 रात्रि से युवक हुआ लापता परिजन परेशान, ग्राम पिपरा निवासी काशीराम भार्गव पुत्र जमुनादीन उनका पुत्र सुबोध भार्गव उम्र करीब 18 बर्ष जो अचानक घर से बाहर निकलकर आया फिर रात्रि से ही गायब है परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई पर कुछ जानकारी नहीं मिली उसके बाद परिजनों ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाई।
थाना सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष कांत कुमार शर्मा ने परिजनों को अनुशासन दिया कि गुमशुदा व्यक्ति की तलाश जल्द से जल्द करेंगे।
परिजनों के द्वारा यह बताया गया है कि गुमशुदा सुबो कुमार भार्गव रात्रि मैं घर पर लेटा हुआ था फिर एक फोन आता है फिर व्यक्ति घर से बाहर आया तब से लापता है, परिजन परेशान, परिजनों ने कहा है किसी को भी यह व्यक्ति दिखाईं पड़ता है तो इस नंबर पर जानकारी देने का कष्ट करें।
मो0-9169744258